Dainik Athah

समस्त विभागों को सौंपे दायित्व, कहा-समयबद्ध एवं त्रुटिरहित हो तैयारियां

  • मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
  • कार्यक्रम की गरिमा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए: जिलाधिकारी दीपक मीणा
  • कार्यक्रम समयबद्ध और समन्वित रूप से सम्पन्न कराया जाएं: दीपक मीणा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद दौरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दौरे से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, साफ—सफाई, स्वच्छता, जनसुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और कहीं भी कोई लापरवाही या ढिलाई न हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की गरिमा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा सभी कार्य समयबद्ध और समन्वित रूप से सम्पन्न किए जाएं।

बैठक में पुलिस, नगर निगम, विद्युत, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, सूचना, परिवहन समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपीं और नियमित फॉलोअप की बात भी कही।

उन्होंने यह भी कहा कि निरीक्षण और व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा व आवश्यकता के अनुसार निरीक्षण किया जाए ताकि यदि कोई भी खामी हो तो समय रहते दूर की जा सके। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट सहित सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *