Dainik Athah

नोएडा भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

अथाह संवाददाता

नोएडा। नोएडा भाजपा द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके “व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर “संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। ये संगोष्ठी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, C-41 सेक्टर 12 में आयोजित की गई, जिसमें मुख्यवक्ता मोहित बेनीवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी ) सांसद डॉ महेश शर्मा और जिला अध्यक्ष महेश चौहान रहे। 

मोहित बेनीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने हेतु दिया था। उनके सपनों को साकार करने का काम वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता यह नारा बार बार लगाते थे कि जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। इस नारे को साकार करने का काम देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था। वे एक राष्ट्र, एक विधान और एक निशान के लिए संकल्पित थे। उनके सिद्धांत और विचार आज भी प्रेरणास्रोत हैं।

डॉ महेश शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम सब लोग एक देश में एक निशान के नीचे और एक विधान में काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने करी और उन्होंने भी इस मौके पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन किया और कहा भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को आज खुशी होती है कि 6 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को धराशायी कर दिया। 

इस मौके पर ज़िले की पूरी कार्यकारिणी के साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें बिमला बाथम, योगेंद्र चौधरी, गणेश जाटव, उमेश यादव, ओमवीर अवाना, तन्मय शंकर, कल्लू सिंह, उमेश त्यागी, डिंम्पल आनन्द, पंकज अग्रवाल, मनीष शर्मा, युधवीर चौहान, महेश अवाना, राकेश शर्मा, प्रमोद बहल, अमरीश त्यागी, चमन अवाना, रवि यादव, पूनम सिंह, गोपाल गौर, बबलू यादव, मुक्ता नंद शर्मा, शिवांश श्रीवास्तव, आदि लोग मजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *