अथाह संवाददाता
मोदीनगर। विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2024-25 में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा स्वीकृत ग्राम पतला से ग्राम सुहाना तक की सड़क निर्माण परियोजना का उद्घाटन विधायक डॉ. मंजू शिवाच द्वारा फीता काटकर किया गया।
यह सड़क परियोजना लगभग 2.20 किलोमीटर लंबी है। जिसकी कुल लागत 86.02 लाख है। इस विकास कार्य से ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में अत्यंत सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही ग्राम सुहाना में विधायक निधि से स्वीकृत मतीम के घर से इसरार के मकान तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य का भी शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया। इस कार्य की लागत 3.51 लाख है।

डॉ. मंजू शिवाच ने इस अवसर पर कहा,विकास ही हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र के प्रत्येक गांव, हर गली को सुदृढ़ आधारभूत ढांचे से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह केवल सड़क नहीं, विकास की दिशा में विश्वास का मार्ग है।” इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।