डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद द्वारा नेहरू नगर स्थित कार्यालय में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस संगोष्ठी का नेतृत्व भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के उपरांत हुई।
प्रस्तावना वक्तव्य में मयंक गोयल ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्रवाद, त्याग और दूरदर्शिता का प्रतीक है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जो संघर्ष किया, वह हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है। उनकी विचारधारा आज भारतीय राजनीति की धुरी बन चुकी है।

मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री श्री नबाब सिंह नागर ने कहा डॉ. मुखर्जी ने ‘एक देश, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ का संकल्प लेकर देश की अखंडता की नींव रखी। उनका बलिदान केवल जम्मू-कश्मीर के लिए नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की रक्षा के लिए था। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत जिन नीतियों और संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है, वह डॉ. मुखर्जी के विचारों और सपनों को साकार करने की दिशा में उठाया गया मजबूत कदम है। अनुच्छेद 370 की समाप्ति से लेकर राष्ट्रहित सर्वोपरि की नीति तक, हर कार्य में डॉ. मुखर्जी की प्रेरणा स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने बताया भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन है, जिसकी जड़ें डॉ. मुखर्जी के बलिदान से सिंचित हैं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री राजेश त्यागी एवं कामेश्वर त्यागी ने किया। कार्यक्रम के संपन्न होने पर सभी का आभार पूर्व डिप्टी मेयर राजेश्वर प्रसाद ने किया। संगोष्ठी में अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और डॉ. मुखर्जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।