Dainik Athah

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किया निरीक्षण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्स कैंपस, डासना, एचएन-9, में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति प्रस्तावित है। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा, राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग (गाजियाबाद), सांसद राजकुमार सांगवान (बागपत), महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायकगण संजीव शर्मा, मंजू शिवाच, नंदकिशोर गुर्जर, अजीत पाल त्यागी, धर्मेश तोमर तथा विधान परिषद सदस्यगण श्रीचंद शर्मा, धर्मेन्द्र भारद्वाज और दिनेश गोयल की गरिमामयी उपस्थिति भी प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान आईएएस अयान जैन (ट्रेनी), एडीएम सिटी विकास कश्यप, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, अशोक राणा, ललित जायसवाल, अनिल अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं आईएमएस संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *