Dainik Athah

कौशांबी में बढ़े हाउस टैक्स के खिलाफ जनता का विरोध तेज, जगह-जगह लगाए बैनर

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। नगर निगम द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए हाउस टैक्स के खिलाफ अब आम जनता खुलकर सामने आ गई है। खासकर दिल्ली से सटे कौशांबी क्षेत्र में लोगों ने बैनर लगाकर इस वृद्धि का विरोध दर्ज कराया है। क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए इन बैनरों में साफ-साफ लिखा गया है—हम सभी कौशांबी निवासी नगर निगम के बढ़ाए गए हाउस टैक्स का विरोध करते हैं।
नगर निगम द्वारा टैक्स कम न किए जाने से जनता में रोष है और अब विरोध सार्वजनिक रूप से दिखने लगा है। यह मामला तब और गर्मा गया जब कुछ दिन पहले नगर निगम के पार्षदों ने एकजुट होकर विधायक संजीव शर्मा और सांसद अतुल गर्ग से मुलाकात की थी। उन्होंने भी बढ़े हाउस टैक्स के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था। विरोध सिर्फ आम जनता तक ही सीमित नहीं रहा है।

व्यापारियों ने भी बढ़े हुए करों को लेकर नाराजगी जताई है। वे लगातार जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसमें विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक दिनेश गोयल, विधायक संजीव शर्मा, सांसद अतुल गर्ग और प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप से भी व्यापारी प्रतिनिधिमंडल मिल चुका है। इसके अलावा महापौर से मिलकर भी व्यापारियों ने टैक्स में राहत की मांग की थी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता और जनप्रतिनिधियों के इस विरोध के बाद नगर निगम कोई संशोधन करता है या फिर नागरिकों को यह बढ़ा हुआ हाउस टैक्स ही चुकाना पड़ेगा। फिलहाल विरोध की आग कौशांबी से निकलकर शहर के अन्य हिस्सों में भी फैलने के
आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *