अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। गाजियाबाद पुलिस को बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे डायल 112 पर कॉल कर एक व्यक्ति ने धमकी दी। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल का कहना है कि धमकी देने वाले का फोन स्विच आॅफ आ रहा है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि कॉलर द्वारा यह कहा गया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को जान से मार दिया जायेगा । जिसे कंट्रोल रूम के द्वारा तत्काल ही दिल्ली के कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया व पीआरवी, चीता मोबाइल व थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची । कॉलर से उसके पश्चात सम्पर्क नहीं हो पाया है जिस नम्बर से कॉल आया था उसका कैफ आई डी निकाल कर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है तथा सर्विलांस द्वारा भी इस पर कार्य चल रहा है टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही उक्त व्यक्ति को ट्रेस कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।