यातायात जाम से मिली निजात: जीडीए ने मेरठ रोड से राजनगर एक्स्टेंशन की मुख्य बँधा रोड से हटाया अतिक्रमण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जीडीए ने गुरुवार को मेरठ रोड से बन्धा रोड, राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को सफलतापूर्वक हटाकर हजारों शहरवासियों को यातायात जाम से मुक्ति दिलाई। यह अतिक्रमण लंबे समय से लोगों के लिए भारी ट्रैफिक और अनावश्यक देरी का कारण बना हुआ था। जिससे उनकी दैनिक जीवनचर्या बाधित हो रही थी। इस समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी पत्र के माध्यम से जी.डी.ए. को अवगत कराया था।
जी.डी.ए. उपाध्यक्ष ने 30 मई को हुई एक समीक्षा बैठक में इस गंभीर समस्या पर गंभीरता से विचार किया और सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के तत्काल निर्देश दिए।
अभियान के दौरान स्थानीय विकासकतार्ओं और निर्माणकतार्ओं की ओर से कुछ विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन गठित टीम ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रखी। स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण उपस्थित रहें। इस कार्रवाई से राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य मानी जाने वाली सड़क अब पूरी तरह से जाम मुक्त व यातायात के लिए सुगम हैं, इससे क्षेत्र के हजारों निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।