विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की पीएसी व अतिरिक्त बल तैनात करने की मांग
अथाह संवाददाता
लोनी। गाजियाबाद। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड़ को पत्र भेजकर बकरीद के मौके पर लोनी क्षेत्र में एयरक्राफ्ट आॅर्डिनेंस के बावजूद गौवंश एवं अन्य प्रतिबंधित पशुओं की अवैध कुबार्नी की साजिश को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
विधायक ने बताया कि बुधवार की रात भाजपा कार्यकतार्ओं द्वारा थाना अंकुर विहार क्षेत्र स्थित खन्नानगर चौकी के पास तीन गौ तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जो राशिद अली गेट से गाय और भैंस कुबार्नी के लिए ले जा रहे थे। विधायक ने पत्र में पुलिस चौकी इंचार्ज की भूमिका को संदिग्ध बताया और पकड़े गए एक आरोपी ने पुलिस को 5000 रिश्वत देने की बात भी स्वीकार की, जिसे विधायक ने अत्यंत गंभीर मामला बताया है। विधायक ने पुलिस को तत्काल सघन तलाशी अभियान चलाकर सभी प्रतिबंधित पशुओं की बरामदगी सुनिश्चित करने को कहा। लोनी विधायक मामलें में 06 जून को सामाजिक चिंतन हेतु बलराम नगर कार्यालय पर विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।