Dainik Athah

सांसद अतुल गर्ग, मनन मिश्रा व सस्मित पात्रा ने साझा की चार देशों की कूटनीतिक यात्रा की जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर’ पर संस्मरण वार्ता आयोजित 

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारत सरकार की पहल पर आज मोहन नगर स्थित आईटीएस. कॉलेज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर एक विशेष संस्मरण वार्ता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध भारत की रणनीति और संसद की भूमिका को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजियाबाद के सांसद श्री अतुल गर्ग रहे, जो हाल ही में लाइबेरिया, यूएई, कोंगो, सिएरा लियोन आदि देशों की कूटनीतिक यात्रा से लौटे हैं। यह यात्रा भारत सरकार द्वारा वैश्विक सहयोग, सांस्कृतिक समन्वय और आतंकवाद-रोधी दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने हेतु आयोजित की गई थी, जिसमें श्री गर्ग ने उत्तर प्रदेश के एकमात्र सांसद के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।


सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि यह यात्रा केवल सांस्कृतिक और आर्थिक साझेदारी की नहीं थी, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति और आतंकवाद के विरुद्ध हमारे दृढ़ निश्चय को वैश्विक स्तर पर रखने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास था।’ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की कूटनीतिक और सैन्य क्षमता का प्रतीक है, जिसके माध्यम से हमने पाकिस्तान की नापाक हरकतों को तथ्यों के साथ दुनिया के सामने उजागर किया।

उन्होंने बताया कि जब प्रतिनिधिमंडल यूएई पहुंचा, तो वहां के अधिकारियों ने कहा, “यह हमला केवल भारत पर नहीं, हम सब पर है।” मुस्लिम देशों में भी भारत के प्रति सहानुभूति और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। पाकिस्तान की छवि वहां “भिखारी राष्ट्र” जैसी है, जो हर ताकतवर देश से मदद मांगता फिरता है।

राज्यसभा सांसद एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कहा भारत अब सहन करने वाला नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही करने वाला देश बन चुका है।हमें वैश्विक मंचों और संसद दोनों में भारत की दृढ़ नीति और सुरक्षा दृष्टिकोण को मजबूती से रखना चाहिए।मुस्लिम देशों की हमारी यात्रा में यह बात साफ़ देखने को मिली कि वहां का नेतृत्व एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और भारत के साथ खड़ा है।

राज्यसभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने कहा हम भले ही विपक्ष की राजनीति करते हों, लेकिन जब बात देश की सुरक्षा और सम्मान की हो, तो हम सब एक हैं।’ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क को उजागर करने की ऐतिहासिक पहल है।इससे भारत की वैश्विक साख और सुरक्षा नीति को और मजबूती मिली है। भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कहीं अधिक सशक्त और प्रभावशाली भूमिका निभा रहा है।
विधायक संजीव शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा हमारे सैनिकों की बहादुरी और सरकार की दृढ़ नीतियों के कारण ही आज भारत एक मजबूत राष्ट्र बनकर उभरा है।ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में राष्ट्रप्रेम और जागरूकता की भावना और भी प्रबल होती है।

कार्यक्रम संयोजक पप्पू पहलवान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक ने किया। इस अवसर पर मंच पर प्रमुख रूप से विधायक संजीव शर्मा, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व मंत्री बलदेव राज शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, अमरदत्त शर्मा, विजय मोहन, पृथ्वी सिंह कसाना, चेयरमैन विभु बंसल, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, डिप्टी मेयर राजीव शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश्वर प्रसाद, पार्षद बिजेंद्र चौहान सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में आई.टी.एस. संस्थान के निदेशक आर.पी. चड्ढा द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *