अथाह संवाददाता,हरिद्वार। नवंबर दो नवंबर से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी शिक्षण संस्थान खुल जाएंगे। उत्तराखंड बोर्ड हो या सीबीएसई या आईसीएसई, सभी से संबद्ध स्कूलों के खुलने के पहले ही आदेश पारित कर दिए गए थे।
कोरोना काल में पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने के साथ ही छात्रों को पढ़ाई कराने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने गाइड लाइन जारी कर दी है, जिसके अनुसार सभी बच्चे मास्क लगाकर आएंगे और सैनिटाइजर स्वयं लेकर आएंगे। प्रवेश के समय स्कूल के गेट पर भी छात्र—छात्राओं के मास्क लगे होने और ड्रेस आदि की जांच होगी। बड़ी बात यह है कि सभी छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों को ही स्कूल छोड़कर आना होगा।
अभी स्कूल बस, रिक्शा व ऑटो के संचालन की अनुमति नहीं होगी। सभी स्कूलों की ओर से अभिभावकों के लिए एक शपथ पत्र जारी किया गया है।डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने बताया कि स्कूल के गेट पर ही सभी मानकों की चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल में दो मीटर की दूरी पर बच्चों को बैठाने के लिए डेस्क आदि की व्यवस्था की गई है।