Dainik Athah

‘आॅपरेशन सिंदूर चालू है’: सेना की कार्रवाईमें दुश्मन के 40 सैनिक- सैन्य अफसर मारे गये, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

  • सेना ने कहा: पाकिस्तान ने आज रात सीज फायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब मिलेगा
  • आतंकियों के 9 कैंप तबाह, मुद्स्सर खास, हाफिज जमिल और रऊफ अजहर जैसे आतंकी मारे गये

अथाह ब्यूरो
नई दिल्ली।
भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से कहा यदि पाकिस्तान ने आज रात सीज फायर तोड़ा तो उसे तगड़ा जवाब मिलेगा। भारतीय सेनाओं की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 40 सैन्य अफसर एवं सैनिक मारे गये। इसके साथ ही नौ आतंकी कैंप तबाह किये गये और एक सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गय। इसमें मुद्स्सर खास, हाफिज जमिल और रऊफ अजहर जैसे आतंकी भी शामिल है।

रविवा शाम डायरेक्टर जनरल आॅफ मिलिट्री आॅपरेशंस (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आॅपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी। उनके साथ डीजी एयर आॅपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और डीजी नेवल आॅपरेशंस वाइस एडमिरल एएन प्रमोद भी मौजूद रहें। यह पहली बार है जब तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ इस आॅपरेशन की जानकारी दी, कॉन्फ्रेंस की शुरूआत शिवतांडव की धुन से हुई।

डायरेक्टर जनरल आॅफ मिलिट्री आॅपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, आज सुबह पाक डीजीएमओ से बातचीत हुई। कल फिर बात होगी। अगर पाकिस्तान ने आज रात सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया। इस दौरान आतंकी के नौ कैंप तबाह किए गए। हमने 100 आतंकियों की खत्म किया। इसमें मुद्स्सर खास, हाफिज जमिल और रऊफ अजहर जैसे हाई वैल्यू टारगेट लक्ष्य शामिल थे, जो आईसी814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया। दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट था कि बड़ी संख्या में नागरिक, आबाद गांव और गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थल दुर्भाग्य से उनके निशाने पर आए, जिससे कई लोगों की जान चली गई।

हमारी लड़ाई आतंकवादियों से: पाक के 35 से 40 सैन्य अफसर- जवान मारे गये
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि कुछ हवाई क्षेत्रों और ड्रोन से बार-बार हमले हुए। सभी को विफल कर दिया गया। बताया गया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं।
एयरमार्शल भारती ने स्पष्ट किया किया कि हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना या किसी और से नहीं है। हमारी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों से है। हमने सिर्फ आतंकवादियों को ही निशाना बनाया। लेकिन पाकिस्तान ने ड्रोन और यूएवी से अटैक किया। इसके बाद हमारे पास उनको जवाब देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था।

आज रात सीज फायर तोड़ा तो मिलेगा तगड़ा जवाब
भारत की तीनों सेनाओं ने दुश्मन देश को इस बात की चेतावनी भी दे दी है कि अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *