Dainik Athah

नगर पालिका परिषद मुरादनगर ने सरकारी भूमि कराई मुक्त

मुरादनगर। नगर पालिका परिषद मुरादनगर एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा असालतनगर खसरा नं0-88 रकबा 0.0890 है०, खसरा नं0-89 रक्बा 0.1000 है०, खसरा नं0-168 रक्बा 0.0820 एवं खसरा नं0-192 रक्बा 0.0630 है० पर संयुक्त अभियान के तहत सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर नगर पालिका परिषद मुरादनगर ने अपने कब्जे में ले लिया उक्त अभियान में अधिशासी अधिकारी डा० शैलेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक  राकेश शर्मा, लेखपाल विनोद कुमार व सिद्धार्थ कौशिक लिपिक राजकुमार आदि सभी मौक पर उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *