वक़्फ सुधार जनजागरण अभियान 2025 के अंतर्गत
मोदीनगर वक़्फ सुधार जनजागरण अभियान 2025 के तहत मंगलवार को शिव फार्म हाउस, ग्राम ईसापुर, मोदीनगर में “अल्पसंख्यक प्रबुद्ध वर्ग संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जमालुद्दीन अल्वी, प्रदेश उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं जनजागरण अभियान के क्षेत्रीय सहसंयोजक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे और समुदाय को आश्वस्त किया कि सरकार वक़्फ संपत्तियों के सदुपयोग हेतु प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच बताया किवक़्फ सुधार जनजागरण अभियान 2025″ के अंतर्गत ‘अल्पसंख्यक प्रबुद्ध वर्ग संवाद’ कार्यक्रम का उद्देश्य वक़्फ को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रबुद्ध वर्ग को जागरूक करना तथा उनके सुझावों को शामिल करना रहा।कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद एवं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने अपने विचार साझा किए तथा वक़्फ सुधार से जुड़े सुझाव प्रस्तुत किए।