अथाह संवाददाता गाजियाबाद। गुरुवार सुबह बीएसपी(BSP) कार्यालय की दीवारों पर बसपा के नेताओं के प्रति लिखे गए अपशब्दों के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बसपा(BSP) जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मुहैया करा दिए हैं साथ ही जो तथ्य सामने आए हैं उनसे अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी शहर में लगाए गए होर्डिंग पर लगे नेताओं के फोटो पर कालिख पोतने की ओछी मानसिकता का परिचय दिया था। तब भी मामले को किसी तरह सुलझा लिया गया था। ले
किन इस बार इस तरह अपशब्दों का प्रयोग किया गया जो बेहद ही शर्मनाक दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम से बसपा(BSP) सुप्रीमो मायावती को अवगत कराया जाएगा साथ ही पार्टी की छवि को धूमिल करने वालों को सबक सिखाया जाएगा। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह घटिया मानसिकता को दर्शाता है कुछ लोग पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को हजम नहीं कर पा रहे और संगठन को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है शीघ्र ही जिसने यह घृणित कार्य किया है वह सबके सामने होगा। उन्होंने कहा कि बसपा अनुशासित पार्टी है बसपा(BSP) के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से संगठन के कार्य में जुटे रहते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो पार्टी वा संगठन को कमजोर करने की कुचाल चल रहे हैं । ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाएगा जिससे भविष्य में ऐसी हरकत करने के बारे में सौ बार सोचे।