अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जातीय जनगणना का फैसला बाबा साहब के संविधान में दिये गये न्याय की समानता और नब्बे फीसदी पीडीए की एकजुटता की सौ फीसदी जीत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में सभी को न्याय और समानता का अधिकार दिया है। हम सबके सम्मिलित दबाव से भाजपा सरकार मजबूरन ये निर्णय लेने को बाध्य हुई है। केंद्र सरकार को पीडीए के दबाव में फैसला लेना पड़ा। सामाजिक न्याय की लड़ाई में ये पीडीए की जीत का एक अतिमहत्वपूर्ण चरण है।
यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को ये चेतावनी है कि अपनी चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखे। एक ईमानदार जनगणना ही हर जाति को अपनी-अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपना वो अधिकार और हक दिलवाएगी, जिस पर अब तक वर्चस्ववादी फन मारकर बैठे थे। समाजवादी पार्टी, प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि ये अधिकारों के सकारात्मक लोकतांत्रिक आंदोलन का पहला चरण है और भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अंतिम। भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का अंत होकर ही रहेगा। संविधान के आगे मनविधान लंबे समय तक चल भी नहीं सकता है। जातीय जनगणना इंडिया की जीत है।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम जातीय जनगणना की मांग की लड़ाई में शामिल सभी लोगों को बधाई देते हैं और उनका धन्यवाद करते हैं। समाजवादियों ने जातीय जनगणना के मुद्दे को हमेशा बहुत जिम्मेदारी से उठाया। समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले तमाम समाजवादी नेताओं ने जातीय जनगणना के लिए बहुत लंबी लड़ाई लड़ी। नेताजी श्रद्धेय श्री मुलायम सिंह यादव, श्रद्धेय श्री शरद यादव और श्री लालू प्रसाद यादव जी ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लगातार लोकसभा में उठाया, लड़ाई लड़ी। एक समय था जब दक्षिण भारत से लेकर यहां तक की सभी पार्टियां जातीय जनगणना को लेकर एक हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह लंबे संघर्षों की बड़ी जीत है। यह अभी शुरूआत है। इसके आगे प्राइवेट और सरकारी संस्थाओं की नौकरियों और रोजगार में आरक्षण समेत अन्य मुद्दों पर बहस छिड़ेगी। यह सामाजिक न्याय की राज की स्थापना की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि हम लोग न्याय और समानता की दिशा में और आगे बढ़ेंगे। अब जरूरत है ईमानदारी से जातीय जनगणना कराने और उसके सच्चे आंकड़ों को सामने लाने की।
यादव ने कहा कि भाजपा का रिकॉर्ड धांधली करने का रहा है। चुनाव में भाजपा की धांधली सभी ने देखी है। मुजफ्फरनगर, कुंदरकी करहल, अयोध्या की मिल्कीपुर के उपचुनाव में भाजपा की धांधली से सभी लोग वाकिफ हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार ईमानदारी से जातीय जनगणना करायेगी और सच्चा डाटा मिलेगा। एक सवाल के जवाब में श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों, गरीबों, आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है। बिना भाजपा सरकार हटाए उनकी जमींने नहीं बचेंगी।