अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गायिका नेहा राठौर के खिलाफ लोनी थाना में शिकायत दी है। विधायक ने आरोप लगाया है की नेहा राठौर अपनी सोशल मीडिया से आपत्तिजनक, भ्रामक और देश विरोधी पोस्ट कर रही है। इससे पाकिस्तान को सहानुभूति तैयार हो रही है। विधायक के मुताबिक नेहा राठौर द्वारा अपने अकाउंट पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लगातार आपत्तिजनक भ्रामक और देश विरोधी ट्वीट और वीडियो संदेश जारी किए जा रहे हैं।
इन सभी पोस्टों से देश के खिलाफ संयोजित प्रोपेगेंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार हो रही है। इससे यह साबित होता है कि नेहा राठौर भारत में आईएसआई के एजेंट के रूप में कट्टरपंथी देश से फंडिंग लेकर कार्य कर रही है।
लोगों की नृशंस हत्या का बचाव और आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की जगह अपने ही देश की सरकार और सुरक्षा बलों को जिम्मेदार बता कर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। इस समय जब पूरा देश पूरा विपक्ष सभी सामाजिक संगठन एक है और लोगों में भारी जनाक्रोश है, ऐसी स्थिति में उनके पोस्ट और बयान पाकिस्तान मीडिया अपने चैनलों पर और सोशल मीडिया पर प्रसारित कर आतंकी हमले के पीछे भारतीय साजिश का नैरेटिव तैयार करने का प्रयास कर रहा है।
जिसका उद्देश्य भारत के खिलाफ नकारात्मक माहौल बनाना और देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करना है। यह ट्वीट पोस्ट और वीडियो की आड़ में देश के खिलाफ जहर उगलकर दुश्मन देश की मदद कर रही है। जो कि आतंकी गतिविधियों का हिस्सा है।
नेहा राठौर का यह काम कानूनी तौर पर देश को विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुरता को बढ़ावा देना सार्वजनिक शांति भंग करना तथा आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई योग्य है। अत नेहा राठौर के विरुद्ध रसूक और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाकर कठोरता कार्रवाई की जाए। ताकि देश विरोधी गतिविधियों पर सख्त अंकुश लगाए जा सके और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा ना मिले।