Dainik Athah

बीवीसीआई को जो भी सहयोग चाहिये उसके लिए उत्तराखंड सरकार तैयार: अमित सिन्हा

  • इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप का हरिद्वार के एचपीडीए स्टेडियम में शुभारंभ
  • उद्घाटन मैच में नार्थ जोन ने साऊथ जोन को 59 से हराया
  • अमरदीप सोनकर मैन आफ द मैच व नावेद मिश्रा बेस्ट बालर बने
  • दूसरे मुकाबले में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को 7 विकेट से हराया।

अथाह संवाददाता
हरिद्वार।
इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप शुभारंभ शुक्रवार को हरिद्वार में हुआ। उद्घाटन मैच नार्थ एवं साऊथ जोन के बीच खेला गया जिसमें नार्थ जोन ने साऊथ जोन को 59 रन से हराया।

शुक्रवार को हरिद्वार के एचपीडीए स्टेडियम में इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तराखंड के खेल सचिव अमित सिन्हा एवं बीवीसीआई के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने किया। इस मौके पर अमित सिन्हा ने कहा कि यह जानकर उन्हें प्रसन्नता हुई कि बीवीसीआई ने इस बार देव भूमि उत्तराखंड में वेटरन नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उत्तराखंड के वेटरन एवं युवा दोनों खिलाड़ियों को लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीवीसीआई को जो भी सहयोग चाहिये उसके लिए उत्तराखंड सरकार तैयार है।
बीवीसीआई के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा कि नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हर वर्ष अलग अलग स्थानों पर होता है। इस बार देव भूमि का चुनाव किया गया। इसकी सलाह उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने भी दी थी। उन्होंने कहा कि वेटरन क्रिकेट को पूरे देश ही नहीं विश्व में लोकप्रिय बनाने का उनका प्रयास है। इस मौके पर बीवीसीआई के उपाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि प्रवीण त्यागी के प्रयास से ही इतने बेहतर आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्टस पर हो रहा है तथा कमेंटेटर के रूप में ख्याति प्राप्त सुशील जोशी है जो एक जाना पहचाना नाम है।

प्रवीण त्यागी एवं रविंद्र त्यागी ने बताया कि इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट नेशनल चैंपियनशिप पांचो जोन साउथ ,नार्थ ,ईस्ट व सेंट्रल ईस्ट जोन की टीमें भाग ले रही है यह आयोजन को उत्तराखंड वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, इसमें पूरे भारत से रणजी, दलीप ट्रॉफी और इंडिया खेले हुए खिलाड़ी भाग ले रहे है। इससे पहले गुरूवार की शाम को परम्परागत तरीके से पहले सभी पदाधिकारियों की उतराखंड का उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया और सभी पांचो टीम की जर्सी का प्रदर्शन किया गया व ट्रॉफी का भी अनावरण अध्यक्ष प्रवीण त्यागी और सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
उद्घाटन मैच में नार्थ जोन ने साऊथ जोन को 59 से हराया। अमरदीप सोनकर मैन आफ द मैच व नावेद मिश्रा बेस्ट बालर बने।
दूसरे मुकाबले में सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को 7 विकेट से हराया। ईस्ट जोन ने एक विकेट पर 136 रन बनाए। जवाब में सेंट्रल जोन 17.3 ओवर में 137 रन बनाकर जीत दर्ज की। भानू सेठ मैंन द मैच बने।

उद्घाटन समारोह में बीवीसीआई अध्यक्ष प्रवीण त्यागी, उपाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, एमडी वीवीआईपी विभोर त्यागी, राजीव त्यागी, राजिन्दर त्यागी, प्रवीण श्रीवास्तव, दुष्यन्त त्यागी, अतुल शर्मा, विश्वजीत सिंह, दीपक त्यागी, अमन बोहरा, तेजवीर, आलोक आदि उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *