Dainik Athah

एनएच-9, निजामपुर, हापुड़ में ‘Aspire City’ का भव्य शुभारंभ, भूमि पूजन संपन्न

अथाह संवाददाता
हापुड़।
रियल एस्टेट सेक्टर में एक नई ऊंचाई स्थापित करते हुए, हापुड़ के निजामपुर में एनएच-9 पर स्थित प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘Aspire City’ का भव्य शुभारंभ आज विधिवत भूमि पूजन के साथ संपन्न हुआ। यह परियोजना यू पी रेरा से स्वीकृति प्राप्त है और एक सुरक्षित, सुविधाजनक तथा आधुनिक जीवनशैली का वादा करती है।
‘Aspire City’ में ग्राहकों को उच्च-गुणवत्ता वाले प्लॉट्स की पेशकश की जा रही है, जो एक गेटेड सोसाइटी के भीतर होंगे। इसमें 24*7 सुरक्षा, चौड़ी एवं सुव्यवस्थित सड़कें, सुंदर हरित क्षेत्र, निरंतर जल एवं बिजली आपूर्ति जैसी बेहतरीन सुविधाएँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, योगा, जिम, मल्टी स्पोर्ट्स एरिया और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएँ निवासियों को उत्कृष्ट जीवनशैली का अनुभव कराएंगी।

वैव सिटी के बाद, ‘Aspire City’ एनएच-9 पर अगली महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो उच्च गुणवत्ता, सुरक्षित वातावरण और आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित की जा रही है। भूमि पूजन समारोह में निवेशक और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जहाँ पारंपरिक विधि से भूमि का पूजन किया गया।
डिवेलपर्स का कहना है कि इस परियोजना का उद्देश्य निवासियों को एक सुरक्षित और आरामदायक माहौल प्रदान करना है, जहाँ आधुनिकता और प्रकृति का संतुलित मेल होगा। एनएच-9 पर स्थित होने के कारण, यह स्थान उच्चतम कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है, जिससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों तक आसान पहुंच संभव होगी।
परियोजना के आसपास बुनियादी सुविधाओं की बेहतरीन उपलब्धता इसे और अधिक आकर्षक बनाती है। ‘Aspire City’ के समीप उच्च-स्तरीय अस्पताल, प्रमुख शैक्षणिक संस्थान तथा रेलवे स्टेशन मौजूद हैं, जो निवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा और सुगम यात्रा की बेहतर सुविधाएँ प्रदान करेंगे।
‘Aspire City’ के लॉन्च ने रियल एस्टेट निवेशकों और घर खरीदने वालों में उत्साह बढ़ा दिया है। बुकिंग शुरू हो चुकी है, और ग्राहकों को जल्द ही उनके सपनों का घर मिलने की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *