Dainik Athah

सीपी अजय मिश्रा का तबादला, विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सहारनपुर पहुंच कर पहना कुर्ता

  • पुलिस कमिश्नर के तबादले के बाद नंद किशोर के घर बंटी मिठाई, बजे ढोल
  • 36 बिरादरी ने भेंट किया कुर्ता, राम कथा में अतुल कृष्ण भारद्वाज के समक्ष मंच पर पहना कुर्ता

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद के चर्चित और विवादित पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर आगरा के पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ को गाजियाबाद भेजा गया है। मिश्रा के तबादले के बाद लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को 36 बिरादरी ने कुर्ता सौंपा। जिसे उन्होंने सहारनपुर पहुंच कर रम कथा में अतुल कृष्ण भारद्वाज के समक्ष पहना। उन्होंने कहा वे विधानसभा में अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लायेंगे।
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा एवं लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर में लंबे समय से अदावत चल रही थी। मार्च में लोनी में आरएसएस के पूर्व प्रचारक अतुल कृष्ण भारद्वाज जी की कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा को पुलिस द्वारा रोके जाने पर विवाद हो गया और विधायक नंद किशोर गुर्जर का कुर्ता फट गया। वे सिर पर राम सरित मानस लेकर चल रहे थे। इसके बाद ही उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक पुलिस आयुक्त का तबादला नहीं होगा नहीं होगा वे फटा कुर्ता ही पहनेंगे तथा पैरों में जूते- चप्पल नहीं पहनेंगे। सरकार पर आरोप लगाने के कारण गुर्जर को भाजपा ने अनुशासनहीनता में कारण बताओ नोटिस भी दिया था।
मंगलवार देर रात को प्रदेश सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। इसमें गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा को आईजी प्रयागराज एवं उनके स्थान पर आगरा के पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ को भेजा गया है।

मिश्रा के तबादले की जानकारी मिलने पर लोनी क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग विधायक नंद किशोर गुर्जर के आवास गनौली में जुटे और खुशियां मनाते हुए 36 बिरादरी के लोगों ने उन्हें नया कुर्ता भेंट किया। गुर्जर के घर पहुंचे समर्थकों इस मौके पर जय श्रीराम के नारे लगाकर खुशी जताई। इस मोके पर नंद किशोर गुर्जर ने कहा अजय कुमार मिश्रा रामद्रोही, महिलाओं-शोषित-वंचितों पर बर्बरता करने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाएंगे, कर्म पीछा नहीं छोड़ेगा रामद्रोहियों का कहीं स्थान नहीं है, शर्म बची है तो गाजियाबाद की जनता से माफी मांग कर जाएं। उन्होंने कहा वे सदन में विशेषाधिकार लाकर दंडित करवायेंगे।

विधायक नंदकिशोर ने कहा विपक्ष के साथ मिलकर अधिकारी ने पार्टी की छवि को पलीता लगाने का काम किया, यह सभी रामभक्तों की जीत है उन मजलूम रेहड़ी-पटरी वालों की और मेरी माताओं-बहनों की जीत है। विधायक के गनोली आवास पर गाजियाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष चैनपाल चौधरी, 36 बिरादरी के सभी लोग, हिन्दू संगठनों, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं प्रवेश दत्त भारद्वाज, जाटव महासभा मेहर चंद, क्षत्रिय महासभा बृजपाल राघव, जाट महासभा ओमपाल राठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, स्कूल एसोसिएशन राजकुमार चौधरी, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा मेरठ मंडल अध्यक्ष प्रदीप गहलोत वाल्मीकि, भारतीय किसान यूनियन अजगर राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन शर्मा, दर्जनों ग्राम प्रधान, सभासद गण समेत अन्य लोगों के जनसैलाब ने पहुंचकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर से संकल्प पूरा होने पर कुर्ता पहनने का अनुरोध किया और उन्हें कुर्ता भेंट किया।

इसके बाद नंद किशोर गुर्जर सहारनपुर के मिरगपुर गांव में अतुल कृष्ण भारद्वाज जी की रामकथा में पहुंचे जहां मंत्रोच्चारण के बाद कुर्ता पहनाया गया। व्यास पीठ पर विराजमान अतुल कृष्ण भारद्वाज ने कहा यह कुर्ता कवच रूप में कार्य करेगा, उन्होंने निर्देश दिये राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें। यहां पर भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, हिन्दू संगठनों, 36 बिरादरी के बुद्धिजीवियों, संघ के पदधिकारियों ने कुर्ते को हाथ लगाकर विधायक को पहनाया, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा जिम्मेदारी का भार पहले से ज्यादा बढ़ा है, जीवन का हर क्षण राष्ट्र निर्माण, हिंदुत्व, शोषित और जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित करूंगा।

राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. रविन्द्र सिंह, राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के अध्यक्ष चौ. सोनू गुर्जर और सर्वसमाज ने पगड़ी पहनाकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर का किया स्वागत, स्नेह से कुर्ता पहनाकर बुराइओं के खिलाफ और मजबूती से लड़ाई लड़ने का आशीर्वाद दिया। ब्रह्मलीन योगिवर्य श्री गुरु बाबा फकीरादास जी की तपोस्थली सिद्ध कुटी और मनकेश्वर महादेव का विधायक ने आशीर्वाद लिया। सहारनपुर जाते समय रास्ते में समर्थकों ने दर्जनों स्थानों पर विधायक का स्वागत किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *