सभापति दिनेश कुमार गोयल की अध्यक्षता में लखनऊ में
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था समिति के सभापति दिनेश कुमार गोयल ने पूर्वांचल एवं मध्यांचल विद्युत परिषद की बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निवारण किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो।

दिनेश कुमार गोयल मंगलवार को लखनऊ में पूर्वांचल एवं मध्यांचल विद्युत की विधान परिषद के सभा कक्ष विधान भवन, लखनऊ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने जनता से संबंधित सभी शिकायतों का विस्तार पूर्वक विवरण प्राप्त किया व उनके समाधान हेतु संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल निवारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है इसमें किसी भी विद्युत उपभोक्ता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यापक इंतजाम पहले ही किए जाएं।
बैठक में मुख्य रूप से सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक, सीपी चंद, जितेंद्र सिंह सेंगर, सलिल बिश्नोई, प्रमुख सचिव आशीष गोयल, अध्यक्ष, एमडी, चीफ इंजीनियर समेत विद्युत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।