
मोदीनगर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंति

अथाह संवाददाता
मोदीनगर। जनता दल यू एवं बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के मुख्य सलाहकार तथा पूर्व सांसद केसी त्यागी ने कहा कि बाबा साहेब के अनुयायियों की संख्या एवं उनकी एकजुटता को देखते हुए अब सभी राजनीतिक दलों की मजबूरी हो गई है डा. अंबेडकर की जयंति मनाना।
केसी त्यागी सोमवार को मोदीनगर बस अड्डे पर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति एवं मोदीनगर नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंबेडकर जयंति समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय वह भी था जब संसद भवन के बाहर बाबा साहेब की प्रतिमा धूल धूसरित रहती थी। वीपी सिंह की सरकार में उनकी प्रतिमा संसद भवन में स्थापित की गई और आज राष्टÑपति से लेकर प्रधानमंत्री तक संसद भवन में सबसे पहले डा. अंबेडकर को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डा. अंबेडकर के कारण ही एक बार महात्मा गांधी की जान बची थी। प्रखर हिंदूवादी मदन मोहन मालवीय ने गांधी जी का अनशन तुड़वाने के लिए डा. अंबेडकर के चरणों में नमन किया, तब जाकर अंबेडकर ने ही गांधी जी से अनशन तोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि अंबेडकर नहीं होते तो उनके समाज को आज जो सम्मान मिल रहा है वह नहीं मिलता।
केसी त्यागी ने कहा कि आज दिल्ली से लेकर मोदीनगर तक जिस प्रकार जगह जगह अंबेडकर जयंति मनाते देखा तो मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने कहा कि मोदीनगर से लेकर पश्चिमी बंगाल के मेदिनीपुर तक यहीं स्थिति है।

जो ऊंगली संविधान की तरफ उठे उसे काट दो: केसी त्यागी
केसी त्यागी ने इस दौरान संविधान को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने अंबेडकर के अनुयायियों से कहा कि जो भी ऊंगली संविधान की तरफ उठे उसे काट दें।
इस मौके पर मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली ने कहा कि बाबा साहेब के कारण ही उनके समाज को उसका अधिकार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब अधिकार छीने जाते हैं, किसी दया से नहीं मिलते। उन्होंने समाज से संगठित रहने की अपील की। कार्यक्रम में केसी त्यागी और विनोद जाटव वैशाली को सम्मानित किया गया। इस मौके पर देवपाल हारित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, बबली गुर्जर, सत्येंद्र तोमर, सुरेंद्र त्यागी, विनोद त्यागी, इमरान ईलाही, मनोज शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।