भाजपा की वरिष्ठ नेता साध्वी उमा भारती ने नंद किशोर गुर्जर से ली लोनी की घटना की जानकारी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी में कलश यात्रा रोकने के दौरान हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने घटना को दु:खद बताया।
मंगलवार को साध्वी उमा भारती ने ट्विट कर कहा कि उन्होंने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को अपने पास बातचीत के लिए बुलाया और लोनी में 20 मार्च को हुई घटना की पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्विट में कहा कि लोनी में जो हुआ वह उन्हें बहुत दु:खद लगा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि नंद किशोर गुर्जर से जानकारी मिली कि गुर्जर समाज के लोग इस घटना से बहुत आहत है और उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।
लोनी में 20 मार्च को हुई घटना के बाद पहली बार भाजपा के किसी वरिष्ठ नेता ने इस मामले को लेकर ट्विट किया है। इसको लेकर एक बार फिर नंद किशोर गुर्जर चर्चाओं में आ गये हैं।