लखनऊ। यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पेट 2023 की वैलिडिटी 29 जनवरी को खत्म हो गई है और सामान्य स्नातक से कोई भी वैकेंसी नहीं आयी जिससे छात्र लगातार नाराज है पहले भी छात्र पिछले एक साल से लोअर पीसीएस वैकेंसी की माँग करते आए हैं जो पिछली बार 2019 में आयी थी वैकेंसी आये हुए 6 साल से ज्यादा हो गया है 2024 से लगातार बच्चे लोअर पीसीएस वैकेंसी की मांग कर रहे है 29 जनवरी 2025 को वैलिडिटी खत्म होने से विज्ञापन रुक गया है छात्र लगातार सीएम से वैलिडिटी बढ़ाने के लिए पत्र लिख कर मांग कर रहे है अभी तक कोई कार्यवाही भी नहीं हुई है छात्र लगातार ये मुद्दा लगातार उठा रहे है जल्दी ही पेट 2023 वैलिडिटी नहीं बढ़ायी गई तो छात्र बड़ा आंदोलन करेंगे और कोर्ट से न्यायिक सहारा लेने की रूपरेखा तैयार कर रहे है शासन को छात्रों की मांग पर जल्दी कार्यवाही करके पेट वैलिडिटी बढ़ा देनी चाहिए जिससे पेट 2023 से रुके हुए विज्ञापन में तेजी आये शासन जल्दी कोई निर्णय नहीं लेता तो छात्रों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जायेगा।