एक दिवसीय समन्वय बैठक में राष्टÑीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर बनी रणनीति
प्रयागराज महाकुंभ साबित हुआ एकता का महाकुंभ, सनातन को एक करने का काम किया महाकुंभ ने: योगी आदित्यनाथ
महाकुंभ ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने का काम किया: सीएम योगी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। तमाम चर्चाओं के इतर राष्टÑीय स्वयं सेवक संघ- भाजपा- सरकार की समन्वय बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छाये रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए हर उस मुद्दे को छुआ जो संघ के साथ ही भाजपा के कानों में मधुर संगीत गुंजा दे।
बुधवार को गाजियाबाद के नेहरूनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में मेरठ और बृज प्रांत के संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं संघ के सहयोगी संगठनों की एक दिवसीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। संघ की पिछले दिनों संपन्न हुई प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद होने वाली इस बैठक को उस समय महत्वपूर्ण माना जा रहा था जब भाजपा के ही विधायक विरोध के सुर बुलंद कर रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए विशेष रूप से गाजियाबाद पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने अपने करीब डेढ़ घंटे के संबोधन में प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान प्रयागराज महाकुंभ से लेकर राम मंदिर समेत सभी प्रमुख बिंदुओं को छूने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ ने विश्व पटल पर भारत का मान और सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ ने सनातन को मजबूती देने का काम भी किया। एक ही घाट पर बगैर भेदभाव के जब अमीर- गरीब, ब्राह्मण, राजपूत, वैश्य, अनुसूचित जाति के लोगों ने ऊंच- नीच का भेद छोड़कर संगम में स्रान किया तब भारत की गलत छवि पेश करने वालों को देश के सनातनियों ने खुद ही जवाब दे दिया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से बड़ा एक भारत- श्रेष्ठ भारत का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में जैसी व्यवस्था की गई थी उसकी सराहना पूरे विश्व में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं वहां की व्यवस्था देखी और उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ नहीं पहुंच सके उनके लिए पूरे प्रदेश में संगम का पवित्र जल पूरे प्रदेश में भेजने का काम भी उनकी सरकार ने किया।
समन्वय बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोग सभी संगठनों के इन कार्यक्रमों में पूर्ण गणवेश के साथ शामिल हो, समय समय पर पथ संचलन करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही घर घर संपर्क अभियान चलाने की योजना सभी के समक्ष रखी गई।
बैठक का प्रारंभ क्षेत्र क्षेत्र प्रचारक महेंद्र कुमार ने किया और बैठक का प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान प्रांत प्रचारक अनिल, प्रांत कार्यवाह शिव कुमार त्यागी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, बृज क्षेत्र के क्षेत्र और प्रांत प्रचारक, सभी सहयोगी संगठनों के क्षेत्र एवं प्रांत के पदाधिकारियों के साथ ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, मोहित बेनीवाल, कांता कर्दम, सुनीता दयाल, महामंत्री, मंत्री बसंत त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं महामंत्री समेत करीब दो सौ से अधिक पदाधिकारी मौजूद थे।
बाक्स
- बैठक में नहीं थी किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति
बैठक में प्रवेश केवल डिजिटल प्रवेश पत्र के माध्यम से था। इसके साथ ही महत्वपूर्ण बात यह थी कि किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। मोबाइल या तो लोगों को अपनी गाड़ी में रखना पड़ा अथवा बैठक स्थल के बाहर जमा करवाना पड़ा। इसको लेकर विशेष ध्यान था कि कोई भी पदाधिकारी मोबाइल न ले जा सके। भाजपा के जिला और महानगर पदाधिकारियों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी।