Dainik Athah

दिल्ली-मेरठ रोड पर रहेगा डायवर्जन, 2 दिन तक भारी वाहनों की नो एंट्री

  • दिल्ली-मेरठ रोड पर शुक्रवार से रविवार तक डायवर्जन रहेगा
  • सीकरी माता मंदिर में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए लिया फैसला
  • ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के लिए कई वैकल्पिक मार्ग बताए

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में सीकरी माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है। शुक्रवार रात आठ बजे से रविवार रात तक भारी वाहनों का मोदीनगर क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यह रहेगा डायवर्जन

  • गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले भारी वाहन मोदीनगर में प्रवेश नहीं करेंगे और उन्हें मुरादनगर में गंगनहर मार्ग के जरिए जाना होगा।
  • मेरठ से गाजियाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन, जिनका गंतव्य गाजियाबाद है, उन्हें एनएच-नौ डायवर्ट किया जाएगा।
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कुंडली की ओर से आने वाले वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे।
  • हापुड़ की ओर से आने वाले भारी वाहन मोदीनगर में प्रवेश नहीं करेंगे। ऐसे वाहनों को एनएच-नौ का प्रयोग करना होगा।
  • यातायात हेल्पलाइन: 9643322904 0120-2986100
  • ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोदीनगर – मनोज कुमार- 9568739891

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *