मेक इन इंडिया कांक्लेव में संजीव कुमार गुप्ता के साथ समरकूल के डायरेक्टर तनुज गुप्ता भी रहे उपस्थित

अथाह संवाददाता
दिल्ली / गाजियाबाद। देश के प्रसिद्ध न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के द्वारा मंगलवार को दिल्ली के ललित होटल में मेक इन इंडिया कांक्लेव के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश की जानी मानी दर्जनों कंपनी ने हिस्सा लिया। इसी के तहत गाजियाबाद में होम एप्लांयसेज के निमार्ता और समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने भी भाग लिया। जिसमें संजीव कुमार गुप्ता ने अपने संघर्ष से कामयाबी तक के सफर को साझा करते हुए कहा कि यदि आप महनत और इमानदारी से किसी व्यापार को शुरू करते हैं। तो देर से ही सही परन्तु आप कामयाब अवश्य होतें है। एबीपी न्यूज चैनल के इस बिजनेस कांक्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान रहे। तथा चिराग पासवान ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं।

देश को फाईव ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के, मोदी जी के सपनों को हम आपके बूते ही साकार करने वाले है। और इसके लिए हमारी सरकार आपको सिंगल विंडो पर ही सारी सुविधा देने के प्रयास की ओर अग्रसर है। इसके पश्चात केन्द्रीय मंत्री ने समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता और डायरेक्टर तनुज गुप्ता को एबीपी न्यूज चैनल की ओर से सम्मानित करते हुए, प्रतीक चिह्न भेंट किया।
