Dainik Athah

बुधवार को शुभ मुहूर्त में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद के नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल बुधवार को औपचारिक रूप से अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
बता दें कि रविवार को भाजपा के नव निर्वाचित जिला एवं महानगर अध्यक्षों की घोषणा की गई थी। जिलाध्यक्ष चैन पाल सिंह ने तो रविवार को ही पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया था। उस समय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ही विधायक नंद किशोर गुर्जर, डा. मंजू शिवाच एवं चुनाव प्रभारी एवं विधायक अनुपमा जायसवाल मौजूद थी। निवृतमान जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान ने खुद कार्यभार ग्रहण करवाया।

जानकारी के अनुसार घोषणा के समय तत्कालीन महानगर अध्यक्ष एवं शहर विधायक संजीव शर्मा मौजूद नहीं थे, जिस कारण अध्यक्ष की ताजपोशी रूक गई थी। अब नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल लगातार पार्टी के जन प्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार मयंक गोयल बुधवार को शुभ मुहूर्त में महानगर भाजपा कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर सभी जन प्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *