Dainik Athah

आस्था, ऊर्जा और विज्ञान का दिव्य संगम बना महाकुम्भ

महाकुम्भ का वैज्ञानिक चमत्कार, डीएनए कोड के पॉजिटिव ट्रांसफॉर्मेशन की दिखी अद्भुत शक्ति

महाआयोजन में उत्पन्न अल्फा तरंगों ने शरीर की बीटा तरंगों को किया कंट्रोल, शरीर और मस्तिष्क पर दिखा सकारात्मक प्रभाव

तनाव और जीवनशैली संबंधी समस्याओं से क्षतिग्रस्त डीएनए हो जाता है पुनर्स्थापित

प्राचीन भारतीय ऋषि मुनियों के बनाए नियमों की सार्थकता को सिद्ध करती नई साइंटिफिक एनालिसिस

महाकुम्भ में गंगाजल को अल्कलाइन वॉटर से ज्यादा शुद्ध साबित करने वाले वैज्ञानिक का बड़ा दावा



अथाह ब्यूरो
लखनऊ/
प्रयागराज। महाकुम्भ सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक अद्भुत वैज्ञानिक चमत्कार भी है। करोड़ों लोगों की एक साथ उपस्थिति, शंखनाद व घंटे घंटियों की ध्वनि, गंगा जल में पवित्र स्नान सभी मिलकर एक ऐसा ऊजार्वान वातावरण बनाते हैं जो न केवल मानसिक शांति देता है बल्कि शरीर और मस्तिष्क को भी गहराई से प्रभावित करता है। महाकुम्भ में गंगाजल को अल्कलाइन वॉटर से ज्यादा शुद्ध साबित करने वाले पद्मश्री वैज्ञानिक ने इस महाआयोजन को लेकर अब बड़ा खुलासा किया है। जिससे हमारे प्राचीन भारतीय ऋषि मुनियों के महाकुम्भ को लेकर बनाए नियमों की सार्थकता स्वयं सिद्ध हो जाती है। डॉ अजय सोनकर के अनुसार वैज्ञानिक शोधों से पता चला है कि महाकुम्भ का वातावरण मस्तिष्क की तरंगों को संतुलित करता है। डीएनए को पुनर्स्थापित करता है और गंगा जल की रोगाणुनाशक शक्ति शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करती है।

करोड़ों लोगों के मस्तिष्क की तरंगें मिलकर एक विशाल सामूहिक ऊर्जा क्षेत्र का करती हैं निर्माण
डॉ अजय कुमार सोनकर ने बताया कि अल्फा तरंगें मस्तिष्क की तरंगें होती हैं। जब महाकुम्भ मेले में करोड़ों लोगों के मस्तिष्क की अल्फा तरंगें आपस में मिलती हैं तो वे एक विशाल सामूहिक ऊर्जा क्षेत्र का निर्माण करती हैं। इस क्षेत्र के निकट जो भी व्यक्ति आता है, उसके मस्तिष्क पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है। इससे उसकी तनाव उत्पन्न करने वाली बढ़ी हुई बीटा तरंगों की आवृत्ति कम हो जाती है। जिससे मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होने लगता है।

महाकुम्भ में उत्पन्न अल्फा तरंगों का चमत्कार
आस्थायुक्त मनोभाव, शंखनाद और घंटियों की ध्वनि से उत्पन्न अल्फा तरंगें (6-12 हर्ट्ज़) मस्तिष्क की उच्च आवृत्ति वाली बीटा तरंगों (12-30 हर्ट्ज़) को नियंत्रित करती हैं, जिससे तनाव और घबराहट पूरी तरह दूर हो जाते हैं। जिससे हमें मानसिक शांति मिलती है।

डीएनए को पुनर्स्थापित करने की क्षमता
तनाव और जीवनशैली संबंधी समस्याओं से डीएनए क्षतिग्रस्त हो सकता है। महाकुम्भ के सकारात्मक ऊर्जा क्षेत्र में सामूहिक साधना और वातावरण डीएनए को प्राकृतिक स्वरूप में पुनर्स्थापित कर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

मस्तिष्क तरंगों का सिंक्रोनाइजेशन
महाकुम्भ में मौजूद हर व्यक्ति चाहे वह आस्तिक हो या नास्तिक, वहां के अल्फा तरंगों की ऊर्जा प्रवाह का हिस्सा बनता है। वैज्ञानिक रूप से यह ब्रेन सिंक्रोनी मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाता है। साथ ही मानसिक विकारों का उपचार करता है। महाकुम्भ में आने वाले 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा है।

प्लेसिबो प्रभाव से मानसिक शक्ति में वृद्धि
एक साथ करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास एक प्लेसिबो प्रभाव उत्पन्न करता है। जिससे महाकुम्भ में आने वाले लोग अधिक ऊजार्वान और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करते हैं। यह मानसिक शक्ति को बढ़ाकर व्यक्ति को अधिक सकारात्मक और दृढ़ बनाता है।

गंगा जल की अनूठी रोगाणुनाशक शक्ति
गंगा जल में बैक्टेरियोफेज नामक सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं। जो हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट कर जल को शुद्ध बनाए रखते हैं। यही कारण है कि गंगाजल वर्षों तक खराब नहीं होता और इसे अमृततुल्य माना जाता है।

आॅक्सीजन संचार और श्वसन तंत्र पर प्रभाव
महाकुम्भ में उत्पन्न अल्फा तरंगें श्वसन तंत्र को मजबूत बनाकर शरीर में आॅक्सीजन संचार को बढ़ाती हैं। जिससे शारीरिक ऊर्जा और मानसिक ताजगी बनी रहती है।

चिंता, अवसाद और पैनिक अटैक के मरीजों के लिए वरदान
चिंता, अवसाद और पैनिक अटैक जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए महाकुम्भ का ऊजार्वान वातावरण एक प्राकृतिक चिकित्सक की तरह कार्य करता है। जिससे मानसिक शांति, शक्ति और संतुलन प्राप्त होता है।

वैज्ञानिक और आध्यात्मिक एकता का अद्भुत संगम
महाकुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि विज्ञान और आध्यात्मिकता का एक उत्कृष्ट संगम है। यह हमारे शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को एक नई ऊर्जा और चेतना प्रदान करता है। जिससे हम अपने जीवन को अधिक संतुलित और स्वस्थ बना सकते हैं।

मस्तिष्क की तरंगों को संतुलित कर तनाव मुक्त करता है
डॉ सोनकर के अनुसार महाकुम्भ का अवसर अतुलनीय आस्था से जन्मा एक महान संयोग है। विज्ञान की दृष्टि से परखने पर खुलासा होता है कि महाकुम्भ का वातावरण जीवन शक्ति का सागर बन जाता है। जो रोगनाशक व जीवन हर्ष मय और ऊर्जा का महान श्रोत साबित होता है। डीएनए को पुनर्स्थापित कर शरीर को स्वस्थ बनाता है और गंगा जल की प्राकृतिक शुद्धिकरण क्षमता मानव स्वास्थ्य के लिए अमूल्य साबित होती है।

कौन हैं पद्मश्री डॉ सोनकर?
डॉ अजय सोनकर ने पूरी दुनिया में कैंसर, डीएनए-बायोलॉजिकल जेनेटिक कोड, सेल बायलॉजी एंड आॅटोफैगी पर बड़े महत्वपूर्ण शोध किए हैं। यही नहीं नीदरलैंड की वेगेनिंगन यूनिवर्सिटी, राइस यूनिवर्सिटी, ह्यूस्टन अमेरिका, टोक्यो इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के साथ डॉ सोनकर ने बहुत काम किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *