दिल्ली-मेरठ रोड पर सड़क का कायाकल्प प्रगति पर
लगातार प्रशासनिक बैठकों में उठाया जाता रहा है सड़क का मुद्दा
दैनिक अथाह भी चला चुका है सड़कों की दुर्दशा को लेकर अभियान,

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लंबे समय से जर्जर दिल्ली- मेरठ मार्ग की सड़कों लेकर फजीहत का सामना कर रहे एनसीआरटीसी प्रबंधन की नींद खुली है और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत वायाडक्ट के नीचे एनसीआरटीसी द्वारा सड़क के कायाकल्प का काम शुरू किया गया है। इस क्रम में दिल्ली-मेरठ रोड पर हाल ही में मेवला फ्लाईओवर पर सड़क निर्माण के बाद अब मोदीनगर क्षेत्र में सड़क का कायाकल्प किया जा रहा है। दुहाई से लेकर मेरठ तक सड़क की मरम्मत अलग-अलग चरणों में की जाएगी और जल्द ही वाहन चालकों के लिए बेहतर सड़क तैयार होगी।
मोदीनगर सघन आबादी वाला क्षेत्र है जहां भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से अक्सर सड़क की हालत खराब हो जाती है, लेकिन लोगों की परेशानी को समाप्त करने के लिए एनसीआरटीसी इस इलाके में सड़क का कायाकल्प कर रहा है। यह कार्य कादराबाद से मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ और मुरादनगर से होते हुए दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्स्प्रेस-वे तक किया जा रहा है। लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी सड़क निर्माण में जुटी हुई हैं।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के निर्माण के दौरान वायाडक्ट के नीचे की सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी एनसीआरटीसी के पास हैे एनसीआरटीसी समय-समय पर इस मार्ग को दुरुस्त करता रहा है। इस कॉरिडोर पर अक्तूबर 2023 में ट्रेनों का संचालन आरंभ हो गया था और अगस्त 2024 में मेरठ साउथ तक ट्रेनें परिचालित की गईं, जिसके पश्चात से सड़क मार्ग को वापस हैंडओवर करने की प्रक्रिया चल रही हैे इस क्षेत्र में अत्यधिक वाहनों का लोड होने की वजह से तथा उचित ड्रैनेज व्यवस्था की कमी के कारण सड़क, खास तौर पर मानसून में खराब हो जाती है। एनसीआरटीसी यहाँ समय- समय पर सड़क की मरम्मत करती आ रही है और हाल ही में यह देखा गया कि इस क्षेत्र में सड़क को फिरसे मरम्मत कि आवश्यकता हैे इसी के मद्देनजर अब एनसीआरटीसी जनता कि सुविधा के लिए इस सड़क को नए सिरे से तैयार कर रहा हैे उम्मीद है कि जल्द ही इस सड़क का हैंड ओवर लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के तहत मौजूदा सड़क पर मिल्लिंग प्रोसेस से सड़क की लेयर बनाई जा रही है, जिसमें मौजूदा पुरानी सड़क पर चारकोल की बेहतर पकड़ के लिए छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर सड़क की नई लेयर बिछाई जाती हैे यह सड़क कार्पेटिंग कि प्रक्रिया 2 चरणों में कि जाती है, पहले चरण में डीबीएम (बाइंडर कोर्स जिसका उपयोग भारी वाणिज्यिक वाहनों वाली सड़कों के लिए किया जाता है) की परत बिछाई जाती हैे दूसरे चरण में उचित सतह के लिए बीसी (बिटुमिनस कंक्रीट) की परत बिछाई जाती है जिसके बाद सड़क नए स्वरूप में तैयार हो जाती है।
वर्तमान में सड़क निर्माण का कार्य कादराबाद से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन के नजदीक तक पहुँच गया है, और तेजी से सड़क निर्माण दुहाई ईपीई की ओर बढ़ रहा है। इस प्रक्रिया के तहत मोदी नगर क्षेत्र में सड़क में पाए जाने वाले गड्ढों को भी भरा जा रहा है। सड़क निर्माण के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। एनसीआरटीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता और उच्च स्तर का विशेष ध्यान रखता है। साथ ही सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता भी उच्च स्तर की रखी जाती है।
नमो भारत स्टेशनों में प्रवेश व निकास के लिए भी एनसीआरटीसी सर्विस लेन को सुविधाजनक तरीके से मुख्य मार्ग से जोड़ता है। इससे स्टेशन के प्रवेश-निकास तक यात्रियों को निर्बाध आवागमन मिलता है।
सड़क निर्माण के दौरान सड़क से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाता है। यातायात के सुचारू आवागमन के लिए एनसीआरटीसी की ओर से प्रकाश की बेहतर व्यवस्था करता है, जिसकी रात में जरूरत होती है। इसी के साथ ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किए जाते हैं। ये ट्रैफिक मार्शल लाल व हरे झंडे, सीटी, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हेलमेट और लाइटिंग बैटन के साथ लैस होते हैं व स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यातायात व्यवस्था संभालते हैं। वहीं, क्रैश बैरियर भी लगाए जाते हैं।
बाक्स
मोदीनगर- मुरादनगर विधायक उठा चुके हैं जर्जर सड़कों का मुद्दा
दिल्ली- मेरठ मार्ग सड़कों की दुर्दशा का मुद्दा मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी और मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच लंबे समय से उठा रहे हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठकों के साथ ही दोनों विधायकों एवं मोदीनगर नगर पालिका परिषद चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली ने जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण की बैठकों में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।

दैनिक अथाह लगातार उठा रहा है जर्जर सड़क का मुद्दा
दैनिक अथाह भी इस मुद्दे को लगातार उठा रहा है। पिछले एक वर्ष में अनेक बार इस मुद्दे को दैनिक अथाह ने प्रमुखता से उठाया है। जिसकी लोगों ने सराहना भी की है।