जन प्रतिनिधियों- अधिकारियों के साथ करेंगे समन्वय बैठक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण 12 मार्च बुधवार को गाजियाबाद आयेंगे। इस दौरान वे जन प्रतिनिधियों एवं पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी करेंगे।
प्रभारी मंत्री असीम अरुण बुधवार को गाजियाबाद आने के बाद सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण करने के साथ ही उद्यमियों की समस्या भी जानेंगे। वे देखेंगे कि पूर्व में अधिकारियों को जो निर्देश दिये थे उनका पालन हुआ है अथवा नहीं। इसके बाद दोपहर एक बजे वे रामलीला मैदान घंटाघर में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लेंगे। होली मिलन समारोह शहर विधायक संजीव शर्मा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अपराह्न साढ़े तीन बजे असीम अरुण कलक्ट्रेट सभागार में जन प्रतिनिधियों एवं पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही जिले की समीक्षा बैठक भी करेंगे।