- हाउस टैक्स वसूली की रिपोर्ट देख विभाग पर भड़के प्रमुख सचिव
- सिटी तथा वसुंधरा के जोनल प्रभारियों को किया अलर्ट
- महानगर को ग्रीन गाजियाबाद बनाने के लिए निगम बनाये योजना: अमृत अभिजात

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर विकास प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने नगर निगम के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें इंदिरापुरम स्थित टीएसटीपी की प्रगति को भी देखा , होली के बाद ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट का शुभारंभ हो सकता है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित मौके पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य की रफ्तार बढ़ाने तथा अंतिम चरण के शेष कार्यों को भी पूरा करने निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा मौके पर टीएसटीपी प्लांट का जायजा लिया एवं लैब में शोधित हो रहे जल की जांच के लिए भी निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने गाजियाबाद की हाउस टैक्स वसूली की रफ्तार को लेकर सभी जोनल प्रभारी सहित टैक्स विभाग की बैठक की गई, सिटी तथा वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी को कार्य की रफ्तार बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए गए। साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव द्वारा लक्ष्य पूर्ति के लिए चल रही प्लानिंग के बारे में भी बताया ।मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने बताया कि प्रमुख सचिव महोदय द्वारा ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड के साथ-साथ शहर के अन्य प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की गई तथा हिंडन शमशान घाट पर हरित शव दाहगृह हेतु चल रहे कार्यों की प्रगति भी मौके पर जाकर देखी गई, हिंडन शमशान घाट पर चल रही कार्यों की प्रशंसा की गई तथा सी एम ग्रिड की योजना के क्रम में मोहन नगर चौराहे पर कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीम को कड़े निर्देश दिए गए, प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा गाजियाबाद को ग्रीन गाजियाबाद बनाने के लिए प्लानिंग बनाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया तथा बायोडायवर्सिटी पार्क को प्रारंभ करने के लिए सभी कार्यवाही पूर्ण करने के आदेश भी गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग को दिए।
मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, अधिशासी अभियंता जल कामाख्या प्रसाद आनंद तथा प्रभारी प्रकाश आस कुमार मौके पर उपस्थित रहे।