Dainik Athah

भाजपा सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था बर्बाद हो गयी है : अखिलेश यादव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) पर अपने कार्यकाल के दौरान अंसल एपीआई जैसे बिल्डरों का पक्ष लेने का आरोप लगाने के एक दिन बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा सरकार पर निवेशकों को निशाना बनाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने निवेश को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि जो नेता अब आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने पहले भी उन्हीं स्थानों पर परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। अखिलेश ने कहा कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते। आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुँच गये?
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए जब लोग किसी और का नाम लेते हैं तो भूल जाते हैं कि उसी के नाम से बनी सिटी में स्थित मॉल और अस्पताल का उन्होंने ही उद्घाटन किया था। उसी विशाल परिसर में बने एक नये होटल में जी-20 के मेहमान आपने ही ठहराए थे। यह वही जगह है जहां अरबों रुपए का सच्चा इन्वेस्टमेंट आया।

अखिलेश ने 1.12 मिनट का जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें सीएम योगी अंसल के गोल्फ सिटी में लुलु मॉल का उद्घाटन कर रहे हैं। जी-20 गोल्फ सिटी के एक होटल में आयोजित किया गया था और कैंसर अस्पताल भी वहीं स्थित है। अखिलेश ने कहा कि निवेशकों पर आरोप लगाकर हतोत्साहित करने से न तो निवेश का विकास होगा, न ही प्रदेश का। उप्र के सभी समझदार लोग कह रहे हैं कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते। आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुँच गये?

सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता से आदित्यनाथ की संभावित बेदखली की चर्चा उनमें हताशा पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कह रही है कि जब उसे ढूंढने पाताल लोक जाएं तो परतों में दबी उस गहरी वजह की भी खोज-खबर लेते आएं जो उनकी गद्दी को हिला रही है। उनके सत्ता से बेदखल होने की जो चचार्एं हर तरफ हैं, यह उसी की खीझ है। विस्थापन का डर ही उनके मुंह से ऊंची आवाज बनकर निकल रहा है। सफलता व्यक्ति को शांत, शालीन और शिष्ट बनाती है और विफलता वही…. जो दिख रहा है। अखिलेश अक्सर आरोप लगाते हैं कि केंद्र और उप्र सरकारों के बीच मतभेद है।

इससे पहले यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान आदित्यनाथ ने घर खरीदने वालों को आश्वस्त किया और कहा कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे आम आदमी और गरीबों से पैसा लेकर भाग सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘हमारी सरकार ऐसे लोगों को पाताल की गहराई से भी खोज निकालेगी।’ उन्होंने कहा कि ऐसे हर मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *