Dainik Athah

‘मिशन शक्ति मेला आयोजित कर बालिका सशक्तिकरण को बल देगी योगी सरकार’

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक साथ सभी जिलों में आयोजित करायेगी ‘मिशन शक्ति मेला’
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला स्तरीय 75 और ब्लाक स्तरीय 880 शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत कुल 955 नोडल अधिकारी होंगे सम्मानित
  • जिला स्तरीय आयोजन में लगेंगे सभी ब्लाकों के स्टाल, उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाले होंगे पुरस्कृत
  • जनप्रतिनिधि, गणमान्य और विभिन्न विभागों के अफसर को शामिल करने के भी निर्देश*
  • जिला प्रशासन के निर्देशन तथा बीएसए के नेतृत्व में बालिकाओं की शिक्षा और आत्मरक्षा पर रहेगा फोकस

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को नए आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर प्रदेश के 75 जिलों में मिशन शक्ति का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और शिक्षा को बढ़ावा देगा, बल्कि जमीनी स्तर पर बालिकाओं की आत्मरक्षा, जीवन कौशल और नेतृत्व क्षमता को भी सशक्त करेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल साबित हुआ है। सरकार ने अब 880 ब्लॉक स्तरीय और 75 जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत शिक्षकों को महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, प्रत्येक जिले में शिक्षा विभाग की उपलब्धियों और नवाचारों को दर्शाने वाले स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देशन तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में इस आयोजन को किया जाएगा और इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाज के प्रबुद्धजनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से मीना मंच एवं मिशन शक्ति से जुड़े प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बालिकाएं एवं महिलाएं लाभान्वित हो सकें। ज्ञातव्य हो कि यह आयोजन योगी सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

कुछ इस तरह होगा कार्यक्रम का आयोजन

इस विशेष आयोजन की शुरुआत मिशन शक्ति मेला एवं मीना मंच स्टाल के अवलोकन से होगी, जहां विभिन्न विकास खंडों में स्थापित स्टालों का निरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी आमंत्रित अतिथि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा। मंगलाचरण एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति चयनित पॉवर एंजिल एवं सुगमकर्ताओं द्वारा की जाएगी। इस दौरान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा एवं जनपद नोडल द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया जाएगा और इस आयोजन के उद्देश्यों पर चर्चा की जाएगी।

महिला सुरक्षा और आत्मरक्षा पर विशेष सत्र

योगी सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के दृष्टिगत इस कार्यक्रम में मिशन शक्ति, आत्मरक्षा एवं मीना मंच के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। इसमें सेल्फ एस्टीम, जीवन कौशल शिक्षा एवं बाल-संसद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा एवं जनपद नोडल विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। इसके बाद सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था होगी, जिसके पश्चात विकास खंडवार प्रस्तुतीकरण आयोजित किया जाएगा। इस दौरान, सुगमकर्ता अपने विद्यालयों में संचालित मीना मंच की गतिविधियों एवं उपलब्धियों को साझा करेंगे। इसके साथ ही, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक नोडल केस स्टडी एवं अनुकरणीय पहलों का प्रस्तुतीकरण करेंगे।

सम्मान समारोह और समापन

कार्यक्रम के समापन चरण में सभी विकास खंडों के प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की जाएगी, जिसका नेतृत्व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा करेंगे। इसके बाद सभी ब्लॉक नोडल एवं जिला नोडल का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा द्वारा संपन्न किया जाएगा। इसके उपरांत, कार्यक्रम में उपस्थित आमंत्रित अतिथि अपना उद्बोधन देंगे, जिसमें महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया जाएगा। अंत में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया जाएगा तथा सभी नोडल, सुगमकर्ताओं एवं शिक्षकों को दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात, कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *