Dainik Athah

इस बार का बजट आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है: सत्येंद्र सिसौदिया

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की केंद्रीय बजट की सराहना

अथाह संवाददाता
मोदीनगर।
एसएनबी। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने कहा कि इस बार का बजट आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इस बार के बजट में सबसे ज्यादा लाभ आम लोगों को होने वाला है।
सत्येंद्र सिसौदिया मंगलवार को यहां बजट पर चर्चा विषय पर आयोजित भाजपा के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं का आह्वान किया की शहर और गांव के नुक्कड़ पर जाकर इस बजट से होने वाले लाभ की चर्चा की जाए ताकि बजट के बारे में लोगों को विस्तार से पता चल सके कि यह उनके लिए कितना लाभकारी सिद्ध होगा। सत्येंद्र सिसौदिया का पूरा संबोधन बजट के लाभ गिनाने में लगा रहा। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इस बार किसानों को आशा थी कि गन्ने का भाव प्रदेश सरकार बढ़ाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस पर भाजपा नेता ने गोल-गोल का जवाब दिया और कहा कि सारी परिस्थितियों को देखते हुए इस बार गन्ने के रेट नहीं बढ़ाए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली, मोदीनगर गन्ना समिति के अध्यक्ष राजन चौधरी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कृष्णवीर चौधरी, निवाड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, जिला उपाध्यक्ष सुदेश जैन, देवेंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर राघव, महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा, प्रदीप बोस, नवीन जायसवाल, मनोज शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं की सुनवाई न होने पर बोले योगी जी सभी की बात सुनते हैं

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया से जब पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा के राज में पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुनवाई नहीं करते। इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी सभी की सुनते हैं, यह पार्टी का मसला है इसे देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *