Dainik Athah

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खराब रैंक लाने वाले विभागों को लगाई फटकार

जनपद को विकास एवं प्रगति में नम्बर वन लाना हम सभी की जिम्मेदारी: दीपक मीणा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समयानुरूप बी, सी, डी व ई रैंक लाने वाले विभागों को फटकार लगाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट किया। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें, यदि किसी विभाग के द्वारा कार्य के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई और उनकी वजह से जनपद की खराब रैंकिंग आई तो उक्त अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री के आदेशों एवं दिशा—निदेर्शों के क्रम में लापरवाही बरतने के लिए सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में जिन विभागों की अच्छी रैंक आई है वे उसे बरकरार रखते हुए और बेहतर कार्य करें। वे यह सोचकर निश्चित ना हो जाए कि आगे उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ेंगी, भविष्य में भी अच्छी रैंक हेतु निरंतर क्रियाशील रहना है। हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हमारा जनपद हर विकास एवं प्रगति में नम्बर वन पर रहे।

बैठक में मुख्यरूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, जीडीए सचिव राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, डीएसटीओ राजीव श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *