Dainik Athah

वेस्ट से बेस्ट बनी अद्भुत कलाकृति को शहर ने सराहा

अनुपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल से नगर निगम ने सजाया मेरठ रोड तिराहा,
पानी की पुरानी टंकी से बनाया गया वीणा, पुराने टायरों से बनाए गए कमल, ट्रिपल आर को दिया गया बढ़ावा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
नगर निगम वेस्ट से बेस्ट मुहिम को बढ़ावा दे रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर में कई स्थानों पर पार्क समेत चौराहों पर भी अनुपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल से कलाकृतियां बनवाई गई हैं जो न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ा रहा है बल्कि कचरा निस्तारण में भी सहयोग कर रहा है । इसी प्रकार नगर निगम ने पुरानी वस्तुओं के रीसायकल करते हुए मेरठ रोड तिराहे पर सजावट के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाए गए हैं जो कि मेरठ दिल्ली, नोएडा के आगंतुकों का मन लुभा रहे है, नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ मेरठ तिराहे का निरीक्षण करते हुए म्यूजिकल स्क्वायर के रूप में शुभारंभ किया गया।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम रिड्यूस रीसाइकिल रीयूज की मुहिम को बढ़ावा दे रहा है। जिससे शहर वासी जागरूक होकर घर के कचरे का इस्तेमाल करते हुए उपयोगी वस्तु बना रहे हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेरठ रोड तिराहे पर पुराने लोहे स्टील मेटल का उपयोग करते हुए रीसायकल किया गया तथा म्यूजिकल इक्विपमेंट बनाए गए जिसमें पुराने टायरों से कमल पुरानी पानी की टंकी से वीणा तथा अन्य पुरानी अन उपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए तबला मोरपंखी बांसुरी का स्टैचू ढोलक सितार को बनाया गया है।

निरीक्षण के दौरान मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *