- सांसद, महापौर के साथ ही अधिकारी रहे मौजूद
- बैठक से पहले ही मुख्य सचिव ने लगा दी थी पुलिस के आदेश पर रोक
अथाह संवाददाता गाजियाबाद। पैठ बाजारों पर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगाई गई रोक और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के आक्रामक विरोध के बाद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने जन प्रतिनिधियों और अफसरों की बैठक बुलाई, लेकिन बैठक में कोई विधायक नहीं पहुंचा। इस बैठक से पूर्व ही मुख्य सचिव ने पुलिस के आदेश पर रोक लगा दी थी।बता दें कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने लोनी ओर गाजियाबाद महानगर में पैठ बाजारों पर रोक लगा दी थी। पुलिस के आदेश के विरोध में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कड़ा रुख अख्तियार किया था। इसके बाद बीच का रास्ता निकालने के लिए राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जन प्रतिनिधियों के साथ पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और जीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक रखी। सूत्रों के अनुसार बैठक से विधायक खुश नहीं थे। एक विधायक के केबिनेट मंत्री होने के कारण राज्य मंत्री उन्हें बुला भी नहीं सकते।सूत्रों के अनुसार नंद किशोर गुर्जर ने बैठक रखे जाने का विरोध किया सख्त भाषा का प्रयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा जब मुख्य सचिव सख्त संदेश देकर गए हैं इसके बाद यह बैठक क्यों। बैठक में सासंद और महापौर ही मौजूद रहे, विधायक कोई नहीं पहुंचे।बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक उपस्थित थे।हालांकि बैठक के अंत में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने विधायक नंद किशोर गुर्जर के प्रयासों की सराहना भी की।