Dainik Athah

विभिन्न गांव में 46.28 लाख से अधिक की लागत के कार्यों विधायक मंजू शिवाच ने किया उद्घाटन

अथाह संवाददाता
मोदीनगर
। मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगभग 46.28 लाख रुपए की लागत के कार्यों का उद्घाटन किया। विधायक डॉ मंजू शिवाच क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की हर समस्या के निराकरण के लिए वह हमेशा तैयार रहती हैं। क्षेत्र में जहां भी विकास कार्य के लिए लोग उन्हें याद करते हैं तो वह उसका निराकरण करती हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति पर चलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले गांव और कस्बे में विकास कार्य कराई जा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि विधायक निधि से क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य कराए जाएं तथा अनेक योजनाओं को लाकर क्षेत्र का विकास किया जाए ताकि समान दृष्टि से क्षेत्र का विकास हो सके।

मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक द्वारा निर्मित कार्यों का उद्घाटन विधायक डॉ मंजू शिवाच ने फीता काटकर किया। जिसमें ग्राम नगला बैर में दो श्मशान घाट में विधायक निधि द्वारा अंत्येष्टि स्थल पर टीन शेड व इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य, जिसका लगत मूल्य 19.526 लाख है। तथा ग्राम कलछीना में श्मशान घाट में विधायक निधि द्वारा टीन शेड व इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य, जिसका लगत मूल्य 7.00 लाख है। इसके अलावा ग्राम नाहली में काली सड़क से नजरु के खेत तक विधायक निधि द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य,
जिसका लगत मूल्य 19.76 लाख है।

इस अवसर पर रोहित तोमर (मंडल अध्यक्ष), संजय चौधरी, गिरवर प्रधान, धर्मपाल,अनिल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, इमरान प्रधान, अनीला आर्य, हसीन, सलमान, इसरार, वारिस राजकुमार, दिलशाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *