Dainik Athah

Modinagar तहसील पर जारी रहा तीसरे दिन भी किसानों का धरना

अथाह संवाददाता, मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रभावित किसानों का धरना आज तहसील में तीसरे दिन जारी रहा धरने पर सभी प्रभावित गांवों के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बुधवार को धरने की अध्यक्षता पूरण जाटव ने की एवं आज क्रमिक अनशन पर चंद्रभान उमराला, यशपाल शाहजहांपुर, सुभाष शर्मा मुरादाबाद, शिव शर्मा मुरादाबाद, एवं धर्मवीर सिंह भोजपुर बैठे।

ऑल धरने पर अधिवक्ता बार एसोसिएशन मोदीनगर के सभी वकीलों ने जगबीर सिंह एवं धीरज कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में किसानों  को अपना समर्थन दिया। धरने को  मुख्य रूप से किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर बबली गुर्जर, सतीश राठी, रणबीर दहिया,

धीरज कुमार एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य अमरपाल प्रधान, मास्टर कर्म सिंह, इस्तकार, सुभाष चुड़ियाला, शत्रुजीत प्रमुख, हाजी अल्ताफ, नवाब सिंह बलौदा, अनिल भोजपुर, ईश्वर भोजपुर, पुष्पेंद्र मास्टर जी, गफ्फार खान, डॉक्टर ब्रजवीर, सुधीर उमराला, रामकिशन चौधरी, महेश प्रधान ने संबोधित किया।

सभी ने कृषि प्रधान देश में अन्नदाता किसान के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और मांग की कि सरकार और सरकार में बैठे उच्च अधिकारी जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान  करने का काम करें।

इस आंदोलन के संयोजक डॉक्टर बबली गुर्जर एवं सतीश राठी ने सभी किसानों से 20 तारीख में होने वाली महापंचायत  को सफल बनाने  के लिए हर संभव प्रयास करने  की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *