अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार में पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के लिए एरिया डेवेलपमेन्ट प्लानिंग तथा जिला स्थानीय स्तर की भूमिका तथा आपेक्षित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन इन्वेस्ट यूपी एवं रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेन्टर उ प्र के अधिकारियों के साथ किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात रमेश कुमार वर्मा उप सचिव, डीपीआईआईटी द्वारा पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ पुष्पेन्द्र यादव, वैज्ञानिक आरएससीयूपी द्वारा जिला स्तरीय ढॉचे तथा उसके तकनीकी पहलुओं पर लाइव प्रदर्शन भी किया गया। विजय कुमार टीएसयू टीम इन्वेस्ट यूपी ने पीएम गतिशक्ति राज्य मास्टर प्लान की प्रगति पर प्रस्तुतिकरण किया ।
अन्त में सीडीओ अभिनव गोपाल ने समापन किया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान के साथ निम्नलिखित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे।