Dainik Athah

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: विस्फोट कर पिकअप वाहन को उड़ाया, 9 जवान बलिदान

अथाह ब्यूरो
नयी दिल्ली
। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ा हमला कर जिला रिजर्व गार्ड (डीजीआर) के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस हमले में नौ जवानों के बलिदान की खबर मिल रही है। अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के पिकअप वाहन को सोमवार दोपहर नक्सलियों ने विस्फोटक से उड़ा दिया। घटना के बाद मौके पर सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है।

यह हमला जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के वाहन पर हमला कर विस्फोट से उड़ा दिया। यह वारदात बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुई है। रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान वहां से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार पिकअप पर हमला बीजापुर जिले के कुटरूझ्रबेदरे मार्ग पर अमेली के नजदीक हुआ है। रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान लौट रहे थे। चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे। इसलिए वे पिकअप वाहन में सवार हो गए।

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार विस्फोट के समय वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे। घटना की सूचना के बाद बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। घायल जवानों को वहां से निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि इस मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हो गए थे। वे आत्मसमर्पित नक्सली थे। 2017 में उन्होंने समर्पण किया था। 2019 में वह जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) में शामिल हुआ था। इसके बाद वह लगातार कई मुठभेड़ में शामिल रहा है। वहीं, मुठभेड़ के बाद सोमवार को एक और पुरुष नक्सली का शव मिला है। इसके साथ ही अब तक दो महिला सहित पांच वदीर्धारी नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के वरिष्ठ कैडर के हो सकते हैं।

नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से अब तक एके-47, सेल्फ लोडिंग रायफल व अन्य अत्याधुनिक हथियार बरामद किए जा चुके हैं। इस अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सयुक्त टीमें दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में अभियान चला रही हैं।
नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इससे बौखलाए नक्सली कायराना हरकतों पर उतर आए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *