- शासन के निर्देश पर मोदीनगर में पॉलीथिन केखिलाफ नगर पालिका का अभियान
- लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के प्रति किया जागरूक
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। शासन के आदेशानुसार एवं अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र के निर्देशन में नगर पालिका परिषद मोदीनगर के द्वारा लगातार आरंभ 5.0 एवं प्लास्टिक उन्मूलन महा अभियान3.0 चलाया जा रहा है। इसके तहत पालीथिन जब्त करते हुए जुर्माना वसूला गया।
इसी अभियान के क्रम में शनिवार को मोदीनगर में कस्बा रोड पर बनी मार्किट में जन जागरूकता एवं पॉलीथिन निषेध अभियान चलाया गया, इस चलाई गई मुहिम के तहत दुकानदारों को सतर्क एवं जागरूक किया गया। जिन दुकानों पर पॉलीथिन का उपयोग होता हुआ पाया गया, उन दुकानदारों के खिलाफ न्यायसंगत कार्यवाही करते हुए पॉलिथीन जब्त की गई एवं दंडात्मक कार्यवाही करते हुए जुमार्ना वसूल किया गया।
इसी अभियान के तहत आम जन को पॉलिथीन के दुष्परिणाम बताए गए एवं सामान लेने आते वक्त अपने साथ कपड़े के थैले लाने की अपील भी की गई। इस अभियान के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार और अमरीश कुमार, एसबीएम टीम से आशीष वत्स, दीपांशु सैनी एवं सफाई नायक व कर्मचारी मौजूद रहे।