Dainik Athah

सौरभ सागर सेवा संस्थान संपूर्ण मानव समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है: बीएल वर्मा

विश्व दिव्यांग दिवस पर जीवन आशा हॉस्पिटल में सक्षम 2024 का भव्य आयोजन

दिव्यांगों ने खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमां

जल्द शुरू होगा कैंसर हॉस्पिटल: संजय जैन

अथाह संवाददाता
मुरादनगर।
केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता बीएल वर्मा ने कहा कि सौरभ सागर सेवा संस्थान संपूर्ण मानव समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने इसके लिए संपूर्ण जैन समाज के साथ ही संस्थान की प्रबंधक कमेटी को साधुवाद दिया।


बीएल वर्मा रविवार को परम पूज्य संस्कार प्रणेता, ज्ञानयोगी, जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्रोत आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से निर्मित जीवन आशा हॉस्पिटल गाजियाबाद जिले में गंग नहर पर श्री मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र पर स्थापित है। जहा 22 दिसंबर 2024 को विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित ‘सक्षम 2024’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।


‘सक्षम 2024’ के अंतर्गत सौरभ सागर सेवा संस्थान एवं जीवन आशा हॉस्पिटल द्वारा जिन्हें हाथ व पांव के कृत्रिम अंग प्रदान किए गए ऐसे दिव्यांग प्रतिभागियों के द्वारा खेलकूद जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, दौड़ समेत अनेक प्रतियोगिताओं का एवं दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें जिन्हें कृत्रिम अंग लगे हैं। उन्होंने मंच पर अपने हुनर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाली टीम एवं सदस्यों को सौरभ सागर सेवा संस्थान के द्वारा पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में जीवन आशा टीम विजयी हुई एवं वॉलीबॉल मैं जीवन आशा येलो की टीम विजय हुई। अनेक प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता में विजय हुई टीम एवं खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने पुरस्कृत किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि आज जीवन आशा हॉस्पिटल में आकर आनंद की अनुभूति हो रही है। यह जैन समाज का एक ऐसा हॉस्पिटल है जो किसी भी प्रकार के स्वार्थ के बिना दिव्यांग जनों की सेवा कर रहा है, सौरभ सागर सेवा संस्थान का यह कार्य निश्चित ही संपूर्ण मानव समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है यह हॉस्पिटल निरंतर ऐसे ही कार्य करता रहे इसके लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं।
संस्थान के अध्यक्ष जम्बूप्रसाद जैन ने कहा:- जब जब दिव्यांगजन अपने हौसले और उत्साह के साथ कार्य करते हैं तब तब हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने बताया पैरा ओलंपिक में एक खिलाड़ी जिसने तीरंदाजी में पदक प्राप्त किया उसे कृत्रिम अंग भी जीवन आशा हॉस्पिटल से लगे थे। संस्थान ट्रस्टी संजय जैन ने कहा कि पांच वर्षों से निरंतर इस अस्पताल में दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जा रहे हैं, अब आने वाले समय में यहां पर कैंसर हॉस्पिटल भी प्रारंभ हो जाएगा जहां पर कैंसर संबंधी बीमारी का भी इलाज संभव हो पाएगा।

संपूर्ण कार्यक्रम का संरक्षण पंडित संदीप जैन सजल ने किया। कार्यक्रम मेंं अशोक जैन सीएम, आरसी जैन, अजय जैन, रिंकू जैन, मनोज जैन, दिगंबर, देवेंद्र जैन, प्रमोद जैन, अरुण जैन, सुदेश जैन मोदीनगर समेत डॉक्टर एवं स्टॉफ के लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *