विधायक अजीत पाल त्यागी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
अथाह संवाददाता गाजियाबाद। मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा की।गुरुवार को दोपहर अजीत पाल त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर बात की और विकास संबंधी प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को सौंपे। मुख्यमंत्री ने सभी विकास कार्यों को कराने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले का हाल भी उनसे जाना।