7 वर्ष के बच्चे का सूटकेस में शव मिलने से हड़कंप
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंग नहर पटरी पर सात वर्ष के एक बच्चे का शव सूटकेस में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है बच्चे की हत्या कर शव को सूटकेस में डालकर फैंका गया है। इसके साथ ही एक अन्य शव भी बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है की वर्षीय मासूम की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर गंग नहर पटरी पर फेंक दिया है। निवाड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पसटमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही सौंदा से गायब एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव र्इंख के खेत से बरामद किया है।
मुरादनगर गंगनहर पटरी पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर राहगिरों ने एक लावारिस सूटकेस पड़ा देखा। सूटकेस पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर निवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को खोलकर देखा। सूटकेस खोलने पर उसमे सात वर्षीय मासूम का शव मिला। मासूम बच्चे के शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर गहनता से शव की जांच कराई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे के एक हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ था और बच्चे की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर गंग नहर पटरी पर फेंका गया है। इस सम्बन्ध में डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है की निवाड़ी पुलिस ने सूटकेस के अंदर से सात वर्षीय बच्चे के शव बरामद किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही सौंदा से गायब 40 वर्षीय मुस्तफा का शव र्इंख के खेत से बरामद किया है। वह दो दिन से गायब था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया। एसीपी मोदीनगर ने कहा कि पोस्टमार्टम से ही खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।