Dainik Athah

आवास विकास की भूमि पर बसाए जा रहे रोहिंग्या, महापौर ने किया खुलासा

महापौर ने कराई बड़ी कार्यवाही, आवास विकास ने बसने से पहले हटाया अतिक्रमण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। शहर में लगातार रातों रात झुग्गियों का जाल बढ़ता जा रहा है हाल ही में हुई दिशा की बैठक में भी यह मामला गंभीरता से उठाया गया था। अब एक मामला महापौर सुनीता दयाल ने उजागर किया है। महापौर निरीक्षण के दौरान वसुंधरा से लौट रही थी तभी उन्होंने देखा कि कनावनी पुलिया से वसुंधरा सेक्टर 1 की तरफ आवास विकास और सिचाई विभाग की भूमि जो चारो तरफ से पेड़ो से ढकी है उसमें ठेले से बॉस बल्ली ले जाई जा रही थी । महापौर ने जाकर देखा तो पता चला वहां झुग्गियां डाली जा रही थी। महापौर ने पूछा कि यह भूमि तो सरकारी है आप कहा से आये है और यह झुग्गी क्यों किसके कहने पर डाल रहे है तो उन्होंने बताया कि अमित नामक व्यक्ति ने यहाँ झुग्गियां डालने को कहा है और 1500 रु प्रति झुग्गी लिए गए है तो महापौर ने उनसे अमित नामक व्यक्ति का नम्बर लिया और उनको चेतावनी दी कि आप स्वम यह झुग्गी हटा लें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है और उसके बाद महापौर ने अमित नामक व्यक्ति से वार्ता की तो उसने अपनी भूमि बताई। महापौर ने बताया कि उक्त भूमि आवास विकास व सिंचाई विभाग की है। महापौर ने आवास विकास के अधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। महापौर ने बताया कि यह भूमि चारो तरफ से पेड़ो से ढकी है और चोरों की तरह यहाँ झुग्गियां बसाई जा रही है और यह एक दिन दीमक की तरह खाने का भी काम करेंगी। वह गरीबो के साथ है उनके पास मकान नही है तो आवास योजना के फार्म भरे और जब तक घर नही मिलता नगर निगम के आश्रय स्थलों में रुके लेकिन शहर के बीचों बीच झुग्गी बसवा देना शहर हित में ठीक नही है।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी कई बार उठा चुके हैं अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेश नागरिकों का मुद्दा
गाजियाबाद। रोहिंग्या और बांग्लादेश के लोग अवैध रूप से गाजियाबाद में रह रहे हैं यह मुद्दा लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर कई बार उठा चुके हैं इस मुद्दे पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी पत्र भेज चुके हैं। अभी 2 दिन पहले ही उन्होंने लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से जोगी झोपड़िया में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेश के लोगों का पदार्फाश भी किया था। विधायक नंदकिशोर गुर्जर का मानना है कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध रूप से आकर ग्रीन बेल्ट और खुले क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियां बसाई जा रही है और उसमें रोहिंग्या और बांग्लादेश के लोग रह रहे हैं। महापौर सुनीता दयाल की कार्रवाई के बाद इस बात की पुष्टि भी हो जाती है कि नंदकिशोर गुर्जर द्वारा दिए गए बयान मैं कहीं ना कहीं सच्चाई
तो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *