Dainik Athah

पानीपत जाने से पहले हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जनप्रतिनिधियों ने अगवानी कर किया स्वागत

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। राजस्थान से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री का विमान गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से दूसरे विमान से प्रधानमंत्री हरियाणा में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए। हिंडन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना पर जनप्रतिनिधि एवं भाजपा संगठन के पदाधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दोपहर लगभग डेढ़ बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी भूपेन्द्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा, जिलधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र शिशोदिया, भाजपा के प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, मानसिंह गोस्वामी आदि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा संगठन के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे सूक्ष्म चर्चा की और हरियाणा के लिए रवाना हो गए।

प्रेरणादायक रहा प्रधानमंत्री का संक्षिप्त दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का यह संक्षिप्त दौरा भाजपा और प्रशासन के लिए प्रेरणादायक क्षण रहा। सभी ने उनके नेतृत्व और कार्यों की सराहना की। प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, और प्रशासनिक अधिकारी हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए हिंडन एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गाजियाबाद पुलिस और प्रशासनिक टीम ने इस दौरान सभी व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *