अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। अयोध्या नगरी में राष्ट्रीय स्तर पर सौरभ सागर सेवा संस्थान ने दिव्यांग स्वाभिमान सम्मान- 2024 प्राप्त किया। अनाम स्नेह परिवार प्रयागराज में स्थित 21 वर्षों से विभिन्न गतिविधियों और दिव्यांग स्वाभिमान समारोह के आयोजन के माध्यम से समाज और दिव्यांगों के उत्थान में योगदान किए जाने के लिए एक जाने-मानी राष्ट्रिय संस्था हैं बीते 8 दिसंबर 2024 को अयोध्या में संपन्न राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सौरभ सागर सेवा संस्थान के तहत जीवन आशा अस्पताल और पुनर्वास केंद्र द्वारा किये जा रहे सामाजिक एवं चिकित्सा सेवाएं कार्य विशेष तौर पर कृतिम अंग वितरण कार्येक्रम की सराहना किया गया। कार्यक्रम श्री हनुमत निवास, तुलसी घाट, अयोध्या उ.प्र में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे देश भर पधारे अतिथियों में कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।