सपा प्रमुख ने किया डा. भीमराव अंबेडकर को नमन
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय समेत प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों पर भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्य कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यालय 19- विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
इस अवसर पर नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान बनाकर देश के गरीबों, दलितों पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, महिलाओं और वंचित वर्गों को उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया। उनका बनाया हुआ संविधान हम सबके लिए संजीवनी है, संविधान से हमें अधिकार और सम्मान मिला हुआ है। संविधान पीडीए की ढाल है। इस संविधान की रक्षा करना सभी का कर्तव्य है।
यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के संविधान को खतरा है। भाजपा संविधान को कमजोर कर रही है। पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों का हक छीन रही है। संविधान में दिए आरक्षण को नुकसान पहुंचा रही है। संविधान की मूलभावना से खिलवाड़ कर रही है। भाजपा बाबा साहब के संविधान को नहीं मानती, उसे कमजोर करने के लिए तरह-तरह का षड़यंत्र करती है। बाबा साहब के संविधान को लेकर भाजपा की नीयत ठीक नहीं है, उसकी मंशा संविधान बदलने की है। भाजपा की सरकार गरीबों के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है। संविधान की मूल भावना की भाजपा अवहेलना करने से बाज नहीं आ रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए को एकजुट करके संविधान और लोकतंत्र बचाने और सामाजिक न्याय के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। आज हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब के संविधान पर हो रहे हर हमले के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करेंगे और संविधान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।